रातू: गर्भवती पत्नी को मारकर कुएं में गिराया, बचाने की गुहार पर पत्थर से दोबारा मार डाला! पुलिस ने किया खुलासा!
Ratu, Ranchi | Oct 1, 2025 बुधवार 1 अक्टूबर 2025 समय 10:00 बजे रातु थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है बताते चले पति ने ही पत्नी संगीता देवी की हत्या किया था। मामला पैसों का था और जांच के घर में पुलिस ने पाया की पति ने पत्नी को अपनी मायके से पैसे लाने की बात कही क्योंकि पति जुआ में पैसा हार चुका था इसी बस में पति ने पत्नी संगीता की हत्या किया।