दतिया जिले के पलोथर गांव में दबंगों की मनमानी के चलते श्मशान घाट की बाउंड्री वाल का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में स्वयं सरपंच दबंगों से परेशान है और कई बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुका है। सरपंच द्वारा दिए गए आवेदनों पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी लिखे, लेकिन इसके बावजूद जमीनी स्तर पर कोई समाधान नहीं हुआ।