नारनौल: नारनौल में युवती का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने झज्जर से किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में डीएसपी सुरेश कुमार ने आज रविवार 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर लगभग सात घंटे के भीतर युवती को झज्जर से बरामद कर लिया। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी युवती के ही गांव के रहने वाले तथा सगे भाई हैं। जिनको लड़की पहले से ही जानती थी।