बारा बांझी गांव में घर के सामने से ट्रैक्टर की चोरी हो गई है 15 दिनों के अंदर क्षेत्र में यह ट्रैक्टर चोरी की दूसरी घटना है। पीड़ित दिगंबर मंडल के आवेदन पर पोड़ैयाहाट थाने में कांड संख्या 165/ 25 दर्ज किया गया है उन्होंने शिकायत की है कि गुरुवार की मध्य रात्रि गाड़ी संख्या की jh 17 9496 की चोरी कर ली गई है।