मंडला: महाराजपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अहीर घर-घर पहुंचे, दिया आशीर्वाद
Mandla, Mandla | Oct 22, 2025 दीपावली की रात से यादव समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में घर-घर पहुंचकर कर आशीष देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सात बजे महाराजपुर के घरों में स्थानीय अहीरों की टोली पहुंची। जिनका घर के लोगों ने स्वागत किया। आशीष देने के बाद अहीरों को उपहार भी दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अहीर घर-घर पहुंच रहे हैं। परंपरागत वेशभूषा में जिनका नृत्य भी मनमोहक होता है।