बरघाट: बरघाट आदर्श लान में भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल हुए
Barghat, Seoni | Oct 13, 2025 बरघाट आदर्श लान में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में सांसद विधायक जनप्रतिनिधि रहे शामिल बरघाट नगर के आदर्श लान परिसर में आज सोमवार 3बजे भारतीय जनता पार्टी बरघाट विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान, को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बरघाट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ ।