जैतपुर: धनपुरी SDOP कार्यालय में अधिकारियों ने पुराने कागजात नष्ट करवाए
धनपुरी SDOP कार्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर पुराने कागजातों को पहले जलाया गया और बाद में जमींदोज (मिट्टी में दबाकर नष्ट) कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान SDOP विकास पांडेय, बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल, खैरहा थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सख़्त रखी गई थी ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। यह वीडीओ