नगर पंचायत निर्मली में दूसरे दिन भी प्रशासन ने जेसीबी से सरकारी व सड़क की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया। मंगलवार की सुबह 11 बजे से निर्मली बाजार मेन रोड और गुदरी बाज़ार से ठेला–रिक्शा पर लगने वाली सब्ज़ी दुकानों को हटाकर महा वीर चौक से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक लगभग 400–500 दुकानदारों के लिए अस्थायी रूप से जगह खाली कराई गईअभियान के बाद दोबारा नाली या उसके