समस्तीपुर: धर्मपुर चकनूर के व्यक्ति ने निजी जमीन में झूला गाड़ने पर स्कूल संचालक के खिलाफ SP को दिया आवेदन
समस्तीपुर जिले के धरमपुर चकनूर के रहने वाले विनय कुमार शनिवार 2:00 बजे के आसपास बताया कि उनके निजी जमीन में निजी स्कूल संचालक के द्वारा झूला गाड़ दिया गया था। इसी मामले में जिला पुलिस कप्तान को एक लिखित आवेदन दिया है।