टोंक: ग्राम रघुनाथपुरा निवासी परिवादिया की रिपोर्ट पर शहर के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज
टोंक शहर के महिला थाना अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ग्राम रघुनाथपुरा थाना सोप निवासी परिवादिया ममता पुत्री सीताराम मीणा ने महिला थाना में अपने बड़े पापा के साथ उपस्थित होकर दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। परिवादिया का विवाह 30 नवंबर 2018 को हेतराम पुत्र मोतीलाल मीणा निवासी समिदि थाना करवर जिला बूंदी के साथ हुआ था।