डुमरी: दुर्गा पूजा में हुडदंगियों से निपटने के लिए डुमरी अनुमंडल क्षेत्र को मिली रैपिड रिस्पांस राइडर्स बाइक
Dumri, Giridih | Sep 24, 2025 एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने देर शाम करीब 8 बजे जानकारी दी।रैपिड रिस्पांस राइडर्स डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत तैनात रहकर विधि-व्यवस्था का त्वरित संधारण करेंगे।यह बाइक सीधे कंट्रोल रूम CCR से जुड़ी होगी,जिस पर तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से लैस रहेंगे और किसी भी क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा होने पर तुरंत अतिरिक्त बल को भेजा जाएगा।