बजाग: सैलवार गांव के पास खनिज विभाग ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े, बजाग पुलिस को सौंपा
Bajag, Dindori | Oct 18, 2025 सैलवार गांव के पास दो ट्रैक्टर रेत परिवहन कर रहे थे खनिज विभाग ने रोका और ट्रैक्टर चालक से रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके चलते खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को बजाग पुलिस को सुपुर्द किया । देर रात ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहे थे कार्रवाई करने के उपरांत खनिज विभाग ने शनिवार दोपहर 12:00 जानकारी दी ।