हमीरपुर: लरौंद में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए गए निर्माण को गिराने की मांग SDM से की गई
हमीरपुर मौदहा ब्लाक के गांव लरौंद में ग्राम प्रधान पर ग्राम समाज की भूमि पर किए गए निर्माण को गिराने की मांग उप जिलाधिकारी से ग्रामीण ने की है। यह जानकारी मंगल वार को एक बजे मिली।