बड़नगर: विधायक जितेंद पण्ड्या ने ग्राम सुनेड़ा में लाखों रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
विधायक जितेंद पण्ड्या ने ग्राम पंचायत सुनेड़ा, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन में कुल ₹59.50 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पंचायत भवन (₹37.50 लाख), मुक्ति धाम पर बाउंड्रीवाल सभा मण्डप (₹15 लाख), ग्राम चिचौड़िया में सीसी रोड (₹3 लाख) एवं नाली निर्माण (₹4 लाख) जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की आधारशिला रखी गई।