डौण्डीलोहारा: तालाब में गंदगी का अंबार, दूषित पानी से फैल रही बीमारियाँ, ग्रामीणों को नहाने में हो रही परेशानियाँ
बालोद जिले के ग्राम मुड़खुसरा के प्रमुख तालाब इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। तालाब में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है। स्थिति यह है कि तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि उसमें कीड़े तक पनपने लगे हैं। इस दूषित पानी में नहाने और उपयोग करने से ग्रामीणों में त्वचा रोग, खुजली, फोड़े-फुंसी जैसी बीमारियाँ फैल रहे है