पंचकूला: मोरनी मार्ग पर घरों व दुकानों को गिराने का ग्रामीणों ने किया विरोध, जिला परिषद चैयरमैन पहुँचे
बुधवार को करीब 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्रारा मोरनी पंचकूला मार्ग पर सडक किनारे बने घरो दूकानो छोटे छोटे ढाबो के गिराने के विरोध मे ग्रामीणो ने रोष प्रकट करते हुए सरकार से मोरनी मे नियमो मे छूट देने तथा लोक निर्माण विभाग सउक का बदोबस्त करवाने की मॉग की, जहा लोक निर्माण विभाग का भारी अमल माधना पहुचा ही था की जिला परिषद के चैयरमैन