बक्स्वाहा: तीन माह से राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ता पहुंचे बकस्वाहा तहसील, सेल्समेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शासकीय उचित मूल्य दुकान पाली में गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे विक्रेता प्रकाश यादव बक्सवाहा, छतरपुर। बक्सवाहा विकासखंड की शासकीय दुकान पाली द्वारा उपभोक्ताओं के राशन पर विक्रेता द्वारा सेंध लगाई जा रही है उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है वही राशन देने का लालच देकर तीन माह का बोल कर फिंगर लगवा लिए गए वही दो माह का राशन देकर एक