मेजा: मेजा विकासखंड के उरुवा में बारिश-तूफान से धान की फसलें चौपट, सर्वे टीम न पहुंचने पर किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी
प्रयागराज के मेजा विकासखंड उरूवा के कई गांवों में हाल ही में हुई भारी बारिश और तेज तूफान से धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सिटकी, लोहारी, पकरी, ऊंचडीह और अमिलिया जैसे गांवों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है।किसानों के अनुसार, खेतों में पक चुकी धान की फसलें पूरी तरह गिर गई हैं। जिन खेतों में धान की कटाई हो चुकी थी, वहां दोबारा अंकुरण शुरू हो गया है।