गोलमुरी-सह-जुगसलाई: कपाली में दोस्त ने दोस्त पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर, डिमना के MGM अस्पताल में भर्ती
कपाली के ताजनगर निवासी मोहम्मद इरशाद पर उसके दोस्त फैजान खान ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सोमवार रात की है जब इरशाद काम से लौटने के बाद कबड्डी खेलने गया था। मंगलवार 3:00 मिली जानकारी से नशे की हालत में फैजान ने झगड़े के दौरान इरशाद पर धारदार चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके पेट में गहरा जख्म हुआ। परिजन उसे एमजीएम अस्पताल ले गए।