कहरा: सहरसा: विधानसभा चुनाव के बाद जीत-हार की मंत्रणा में जुटे प्रत्याशी और समर्थक
सहरसा में पहले चरण में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया ।कुल 67. 56% मतदान दर्ज किया है।सर्वाधिक मतदान 69.73 प्रतिशत सहरसा विधानसभा में हुई। चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टी की प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत हार की मंत्रणा में जुटे हुए हैं कि किस मतदान केंद्र पर समर्थकों को कितने वोट आए हैं यह आकलन लगाया जा रहा है।