बैसि: राशनकार्ड शिविर में प्रमाणपत्र की शर्त से परेशानी, महिलाओं की प्रखंड मुख्यालय में भीड़-भाड़
Baisi, Purnia | Sep 27, 2025 बायसी प्रखंड अंतर्गत बायसी पंचायत के कौआ नगर पानीसदरा में राशनकार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आवेदकों से आय निवास प्रमाणपत्र की मांग की गई। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।ग्रामीण नवाजिश ने बताया कि वह हाथीबंधा गांव से आय एवं निवासी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आए हैं।