बाह: भिंड से आई हंसिनी घोड़ी ने भांगड़ा नृत्य से बटेश्वर मेले में सबका दिल जीता
बटेश्वर मेला में मध्यप्रदेश के भिंड जिले से पहुंची हंसिनी नामक घोड़ी ने भांगड़ा नृत्य कर सबका मन मोह लिया। घोड़ी मालिक भोला ने बताया कि बिना किसी दाग-धब्बे वाली यह नुकरा नस्ल की घोड़ी नाचने में माहिर है और अपने ठुमकों से सभी को दीवाना बना देती है। रविवार शाम करीब चार बजे भोला ने बटेश्वर मेले में हंसिनी की कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए लोगों