बांधवगढ़: खिलाड़ियों के विरोध पर जिला CEO पहुंचे भरौली क्रीड़ा परिसर, बच्चों संग खाना खाकर गुणवत्ता जांची
69 वी राष्ट्रीय शालेय 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिले में हो रहा हैं।जहा आये हुए करीब 700 सौ प्रतिभागियों के ठहरने खाने सोने कि ब्यवस्था क्रीड़ा परिसर भरौली में कि है।वहीं ठहरे हुए खुलाडियों के द्वारा आयोजक मंडल पर गुणवत्ता विहीन खाना देने एवं रास्ट्रीय स्तर कि सुरक्षा ब्यवस्था न देने का आरोप लगाया गया था।सीईओ ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार