निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने आई20 कार से 100 किलो 100 ग्राम अफीम डोडाचूरा बरामद किया, तीन आरोपी गिरफ्तार
निंबाहेड़ा में पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने एक आई20 कार और उसकी पायलटिंग करती बिना नंबर की होंडा साइन बाइक को भी जब्त किया। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों — गोवर्धन जाट, छोटू लाल ओड और दिनेश गिरी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई की गई।