शिवपुरी नगर: लकड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, जेठ ने बहू को छत से धक्का दिया, महिला ने एसपी से की शिकायत
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी विमला जाटव ने बताया कि वह घर की छत पर खाना खाने के बाद टहलने के लिए गई तभी उनका जेठ रामहेत जाटव वहां आया और छत से लकड़ी हटाने के लिए कहा। जब उसने लकड़ी हटाने की मना की तो उसके जेठ ने उसमें छत से धक्का दे दिया, जिससे वह छत से नीचे गिर गईं। नीचे गिरने से उसके के सिर में गंभीर चोट आई और 15 से 20 टांके लगे