मनावर: कुक्षी क्षेत्र को सेवा देने वाली 108 एम्बुलेंस पिछले 20 दिनों से मनावर थाना परिसर में खड़ी खराब
Manawar, Dhar | Nov 5, 2025 कुक्षी क्षेत्र को सेवा देने वाली 108 एम्बुलेंस पिछले 20 दिनों से मनावर थाना परिसर में खराब खड़ी है। इंजन में खराबी और खराब टायरों के कारण यह एम्बुलेंस सेवा प्रदान नहीं कर रही है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को आपातकालीन स्थिति में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।