सोमवार दोपहर लगभग 3.00 बजे खिमलासा के नारायणी चौराहे पर शा. हा. से. स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने चक्का जाम कर दिया,वे अपनी स्कूल की शिक्षिका के पक्ष में कर रहे थे प्रदर्शन, दरअसल शिक्षिका पर क्लास न लेने के आरोप को लेकर एक परिजन से विवाद में हमला करने का वीडियो वायरल होने के समाचार प्रकाशित हुए थे कार्यवाही की न करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।