चकरनगर: टिटावली गांव में राजस्व की करीब 50 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, श्रीबस्ती मॉडल अभियान की पोल खुल रही, जांच शुरू
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे टिटावली गांव निवासी अरविंद पुत्र प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया कि उनके गांव में कुछ नामजद लोग राजस्व की करीब 50 बीघा जमीन पर अवैध कर खेती कर रहे है।शिकायत के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागा राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने राजस्व की एक टीम गठित की है।जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।