कसरावद: मंडी में कपास खरीदी को लेकर किसानों का विरोध, नमी बताकर इनकार करने पर किसान ने कार्यालय के बाहर बांधे बैल
कसरावद। सोमवार को सीसीआई द्वारा कपास फसल की खरीदी के दौरान कुछ किसानों की फसल में नमी अधिक पाए जाने पर बोली रोक दी गई। इससे नाराज किसानों ने मुख्य मंडी के द्वार पर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने जताया विरोध