जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने मनिहारी पहुंचकर गोगा बील झील, पीर मजार और गंगा तट सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया।डीएम ने गुरुवार को दोपहर2बजे कहा कि मनिहारी के पर्यटन स्थल गोगा बिल झील सहित बाजार एवं गंगा तट पर अपने परिजनों के साथ लोग आते हैं उसके विधि व्यवस्था को लेकर पर्यटन स्थल का निरीक्षण करना के लिए पहुंचे है।