रेवाड़ी: कोसली जुड़ी रोड पर लावारिस बाइक बरामद, पुलिस ने चेचिस नंबर से मालिक का पता लगाया
Rewari, Rewari | Jan 27, 2025 आज सोमवार 10 बजे कोसली जुड़ी रोड पर लावारिस हालत में खड़ी बाईक को पुलिस ने लिया कब्जे में चेचिस नम्बरों से मालिक तक पहुंचने का कर रहे प्रयास। जानकारी अनुसार कोसली मे दादरी कि तरफ आउटर सिग्नल के पास एक लावारिस हिरो होंडा कि सपैलंडर बाईक पिछले दो तीन दिन से खड़ी देख आस पास रहने वाले लोगों ने कोसली थाना को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईक