देव: बरांडा में 39 लीटर देसी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त, शराब धंधेबाज गिरफ्तार
Deo, Aurangabad | Oct 19, 2025 ढिबरा थानाअध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में बरांडा मोड थाना ढिबरा जिला औरंगाबाद के पास से एक मोटरसाइकिल एवं 24 लीटर छबीली मसालेदार तथा 15 लीटर टनाका कुल 39 लीटर देशी शराब के साथ नरेन्द्र कुमार सिंह पिता स्व लक्षमण यादव ग्राम लालविगह थाना मुफ़सिल जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई को जा रही है।