धमतरी: सट्टा पट्टी लिख रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रामसगरी तालाब के पास एक युवक के द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना मुखबिर से सोमवार को मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिख रहे युवक को पकड़े। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश यादव निवासी रिसाईपारा धमतरी के पास से सट्टा पट्टी और नकदी रकम 750 रूपये बरामद हुआ है।