बलौदाबाज़ार: संपर्क केंद्र की संवेदनशील पहल से दिव्यांग मनोज को मिला कृत्रिम अंग, तरेंगा निवासी ने जताया जिला प्रशासन का आभार
संपर्क केंद्र की संवेदनशील पहल से दिव्यांग मनोज को मिला कृत्रिम अंग तरेंगा निवासी ने जताया जिला प्रशासन का आभार बलौदाबाजार, 12 नवम्बर 2025 आज दिन बुधवार दोपहर 2 बजे जिला संपर्क केंद्र की सराहनीय पहल से ग्राम तरेंगा, तहसील भाटापारा निवासी श्री मनोज आडिल (पिता स्व. आजूराम आडिल) को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। श्री आडिल लंबे समय से कृत्रिम अंग के अभाव में दैनिक