फिरोज़ाबाद: नगर आयुक्त ने वार्ड 41, 49 और 16 में किया औचक निरीक्षण, सफाई अव्यवस्था पर सख्त कार्रवाई
नगर आयुक्त ने शुक्रवार दोपहर दो बजे करीब वार्ड 41, 49 और 16 की सफाई व्यवस्था का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता/प्रभारी एसबीएम आशीष शुक्ला, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती हृदेश कुमारी तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे। वार्ड 49 और 41 में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।