लखनौर: झंझारपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने लखनौर थाने का निरीक्षण किया, पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
सोमवार को लखनौर थाना का एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया। लगभग दो घंटे तक चले सघन निरीक्षण में उन्होंने थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, लंबित मामलों, चौकिदार पैरेड, गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।