पंचकूला: पंचकुला में नए DGP की पुलिस अफसरों को तीसरी चिट्ठी: क्राउड और मॉब के बीच का अंतर समझाया
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तीसरी चिट्ठी जारी की है। इस चिट्ठी में उन्होंने 'क्राउड' (भीड़) और 'मॉब' (उपद्रवी भीड़) के बीच का अंतर स्पष्ट किया है। डीजीपी की इस चिट्ठी का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को भीड़ और उपद्रवी भीड़ के बीच अंतर समझाना और उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात कही