दरभंगा: मनिगाछी थाना में वरीय पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निपटारे का निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने आज दिनांक 26.11.2025 को मनिगाछी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित विभिन्न पंजियों—दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोज़ल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी तथा अपराध अनुसंधान पंजी—की बारीकी से जांच की गई।