लातेहार: मोंगर गांव के हरिजन टोला में जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था से ग्रामीण परेशान, कोई सुध नहीं
सदर प्रखंड के मोंगर गांव स्थित हरिजन टोला के दर्जनभर से अधिक परिवार इन दिनों नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। गांव में लगे पानी टंकी के पाइप से सड़क में लगातार बह रहे पानी से स्थानीय व राहगीर परेशान है। ग्रामीणों ने। रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे बताया कि यह स्थिति पिछले तीन माह से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बना है।