गोपालगंज - शहर के मोनिया चौक से कलेक्टरियट गेट से पोस्ट ऑफिस चौक तक नंगे तार को बदलकर केबल लगाने हेतु हजियापुर पॉवर हाऊस टाउन -1 फीडर का विद्युत आपूर्ति कल सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाधित रहेगी। थाना चौक, मोनिया चौक, कोर्ट कैंपस अधिवक्ता नगर क्षेत्र प्रभावित होंगे।शहर के बाकि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से होगी।