जैसलमेर: फतेहगढ़ के साढ़ा और मगेरी तलाई से विद्युत विभाग ने तीन अवैध कृषि कनेक्शन किए सीज, किसानों पर लगाया जुर्माना
रविवार की दोपहर करीब 3:45 पर डिस्काउंट के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि फतेहगढ़ उपखंड के साढ़ा और मगेरी तलाई पर बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन ट्रांसफार्मर जप्त कर गंगाराम तेजाराम और नूर मोहम्मद पर जुर्माना लगाते हुए अवैध ट्रांसफार्मर भी जप्त किए हैं । महेंद्र कुमार ने कहा की डिस्काउंट की बिजली चोरी के खिलाफकरव