सिद्धमुख: सिद्धमुख के राजकीय महाविद्यालय में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में एक प्रदर्शनी का लाइव प्रशासन का आयोजन
Sidhmukh, Churu | Oct 13, 2025 राजकीय महाविद्यालय सिद्धमुख में नवीन आपराधिक कानून के संबंध में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा जयपुर में नए कानून को लेकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। धमेन्द्र सिंह एसएचओ के नेतृत्व में सीधा प्रसारण सिद्धमुख थाने के स्टाफ, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल,सुरक्षा सखी व कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा आभजन ने देखा।