#GreaterNoida: महिला ने सुरक्षा गार्ड से की मारपीट, #PresithumSociety में दर्ज हुई FIR #SecurityGuard #FIR
#GreaterNoida: ग्रेटर नोएडा की Presithum Society में एक महिला द्वारा सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गार्ड ने दनकौर थाना में महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर सोसाइटी में चर्चा का माहौल है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 👉 पुलिस ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। @noidapolice #gbntoday #PresithumSociety #SecurityGuard