बड़गांव: उदयपुर में ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, कलेक्टर कर रहे सतत निरीक्षण
उदयपुर. जिले में चल रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के प्रभावी आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर मेहता पंचायत समिति मावली की ग्राम पंचायत भीमल में आयोजित सेवा शिविर का अवलोकन करने पहुंचे।