बेतिया: योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला, बोले- राम और जानकी को नकारने वाली कांग्रेस को बिहार की जनता देगी जवाब
आज 6 नवंबर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे, बेतिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि राम नहीं हैं।