गुमला: स्कूल जा रही छात्रा को मनचले युवक ने बाइक से टक्कर मारी
Gumla, Gumla | Oct 8, 2025 सिसई रोड स्थित संत इग्ना सियुस स्कूल के पास स्कूल जा रही सिसई रोड निवासी 14 वर्षीय छात्रा को एक तेज रफ़्तार युवक टक्कर मार दिया। छात्रा सडक पर गिरकर घायल हो गई उसके शरीर के कई हिस्से में छोट लगी। घटना की जानकारी पर छात्रा के पिता उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। छात्रा ने बताया एक मनचला युवक उसे छेड़ते हुए तेज रफ़्तार से बाइक चला रहा था। पीछे से टक्कर मार दिय।