इटावा: बढ़पुरा इलाके में नाली के विवाद में पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल, पुलिस मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच में जुटी है
Etawah, Etawah | Oct 21, 2025 बढ़पुरा इलाके में पिता पुत्र को मारपीट कर घायल किया है। बढ़पुरा इलाके के खेड़ा अजब सिंह के रहने वाले गिरेंद्र उनके बेटे विजय को उदी मोड़ के पास में मंगलवार शाम करीब 4 बजे नाली खोदने को लेकर मना किया तो विपक्षियों ने मारपीट कर घायल किया है। वहीं घायलों का पुलिस ने अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।