तुरकौलिया: जयसिंहपुर बरदाहा में दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाला, शनिवार को पति हुआ गिरफ्तार
जयसिंहपुर बरदाहा में दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाला,शनिवार 6 बजे पति हुआ गिरफ्तार। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर महिला सुगन्ति देवी ने पति विजय साह सहित अन्य क खिलाफ आवेदन दी थीं। घायल महिला का सीएचसी तुरकौलिया में इलाज चल रहा है। महिला ने बताया कि उसे चार बच्चे है,पति मायके से पैसे के लिए दवाव देता है,साथ ही मारपीट।