राघोगढ़ ब्लॉक के सुंदरपुरा निवासी आवेदक मोहर सिंह बंजारा ने भूमि पर कब्जा दिलाने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की थी। प्रकरण को मोबाइल कोर्ट के माध्यम से लिया गया। 9 जनवरी को राघोगढ़ एसडीएम अमित सोनी ने बताया, आवेदक और अनावेदक के समक्ष सहमति से सीमांकन कर कब्जा सोपा गया। अनावेदको को दोबारा व्यवधान न करने हिदायत देकर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी।