बंजरिया: छठ पर्व को लेकर नगर निगम द्वारा बंजरिया पोखरा से गंदे पानी पम्पसेट से निकाला जा रहा है, साफ पानी भरा जाएगा
छठ पर्व को लेकर नगर निगम द्वारा बंजरिया पोखरा से गंदा पानी पम्पसेट से निकाला जा रहा है,साफ पानी भरा जाएगा। मंगलवार 12 बजे वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि पोखरा में नाला का गंदा पानी भर गया है। जिससे लगातार दुर्गंध फैल रहा है। पानी निकालने के बाद उसमें चुना व ब्लीचिंग डाला जाएगा,साथ ही दूसरा साफ पानी भरा जाएगा ताकि व्रती उसमें उतर सकें।